-नीमा एसोसिएशन की मीटिंग में हुई चर्चा

गाजियाबाद। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन गाजियाबाद की मीटिंग डॉ अनुज त्यागी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें देश के जाने माने वैरिएट्रिक, रोबोटिक व लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज के सीनियर डायरेक्टर डॉ आशीष गौतम ने रोबॉटिक सर्जरी के विषय पर विस्तृत चर्चा की। डॉ आशीष गौतम ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र को नए आयाम पर ले जाएगा जिससे लोगों की सेवा करने में और भी आसानी होगी। अभी पेट, पित्त की थैली, हर्निया, मोटापा व पेट के कई प्रकार के आप्रेशन को बड़ी सुगमता से किया जा रहा है।

सभी रोगों में रोबोटिक्स सर्जरी प्रयासरत है। एकेडमिक मीटिंग में आस पास मुरादनगर, मोदीनगर, बुलंदशहर से लगभग 80 से ज्यादा डॉक्टर सम्मलित हुए। मंच का संचालन डॉ अतुल अग्रवाल ने किया। मीटिंग के अंत में डॉ आशीष गौतम के द्वारा चिकित्सक डॉ अनुज त्यागी, डॉ अनुज गौड़ का सम्मान किया गया। अंत में चेयरमैन डॉ अनुज गौड़ ने सभी लोगों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here