अजय देवगन और काजोल इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. उन्होंने 1999 में शादी की थी. अजय और काजोल बहुत पॉपुलर कपल हैं. उन्होंने सीक्रेट तरीके से शादी की थी. उनकी शादी में सिर्फ फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल थे.  दोनों अक्सर अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते रहते हैं.

एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि उन्होंने अजय से शादी से पहले शर्त रखी थी. काजोल ने कहा था कि वो दुनिया घूमना चाहती हैं और दो महीने का हनीमून मनाना चाहती हैं.

अजय देवगन ने बीच में छोड़ा था हनीमून

शो आप की अदालत में काजोल ने कहा था, ‘मैंने अजय से कहा था कि तुम मुझसे सच में शादी करना चाहते हो? तो तुम्हें मुझे वो हनीमून देना पड़ेगा. तो अजय ने कहा था ओके बेबी.’ लेकिन इसें इंटरेस्टिंग पार्ट ये है कि अजय ने अपना हनीमून छोटा कर दिया था. 40 दिन के बाद अजय को घर की याद आने लगी थी तो वो काजोल के साथ वापस आ गए थे.

अजय देवगन ने बीमार होने का बहाना किया और काजोल से कहा कि उन्हें बुखार है. काजोल ने उन्हें कहा था कि वो दवा ले लें और डॉक्टर को दिखा लें. लेकिन अजय ने कहा कि वो घर जाना चाहते हैं. काजोल ने बताया, ‘हनीमून के एंड में अजय थक गया था. उसे घर की याद आने लगी थी. 40 दिन के बाद वो ऐसा था कि मैं थक गया हूं. मुझे बुखार है. घर की याद आ रही है. तो मैंने कहा कि ठीक है हम वापस जा सकते हैं.’

बता दें कि अजय और काजोल साथ में बहुत खुश हैं. दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. अजय और काजोल के एक बेटी निसा और एक बेटा युग है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here