मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र में पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर चार युवकों को गिरफ्तार किया है. चारों युवकों एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप कर रहे थे. इससे पहले ग्रामीणों ने चारों की धुनाई भी की. वारदात से महिला डरी-सहमी है. पुलिस उसकी काउंसलिंग करा रही है. आरोपी तीन युवक मुजफ्फरनगर से मेरठ अपने दोस्त से ईद पर मिलने आए थे.

सरधना कोतवाली प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि 31 मार्च को गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि जंगल में कुछ लोग एक महिला के साथ देखे गये हैं. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस मौके से आपत्ति जनक हालत में महिला के साथ चारों आरोपियों को पकड़ लिया. एसएचओ ने बताया कि पीड़िता ने थाने में एफआई आर दर्ज कराई है. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जोला गांव के रहने वाले हैं. जबकि एक आरोपी सरधना थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है.

पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि 32 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप करने वाले विशेष समुदाय के हैं. महिला का पति बीते कई माह से अपनी बेटी से दुष्कर्म के मामले में ही सलाखों के पीछे है. महिला का आरोप है कि उसे नौकरी का झांसा देकर सरधना के युवक द्वारा बुलवाया गया था. इसके बाद पहले से ही अपने तीन अन्य साथी भी बुलाए हुए थे. चारों उसे जंगल में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

पकड़े गए युवकों की शिनाख्त सद्दाम उर्फ धोला, मारूफ, मुसाहिद निवासी मुजफ्फनगर के रूप में हुई है. जबकि सरताज सरधना के मिलक गांव का रहने वाला है. सरताज ने ही महिला को नौकरी का झांसा देकर मेरठ बुलाया था. महिला ने पुलिस को बताया कि पति को जेल से निकालने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. ऐसे में वह नौकरी तलाश रही थी, इसी झांसे में आकर मेरठ आ गई और इन लोगों ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया.

मेरठ एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है. महिला की की हालत खराब है, उसकी काउंसिलिंग कराई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द कोर्ट में चार्टशीट दाखिल करेगी और सख्त से सख्त सजा दिलाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here