नोएडा। नोएडा के सेक्टर 15 में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी सिविल इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाना सेक्टर 20 पहुंचा और पुलिस से कहा, “मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।” इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

मृतका का नाम आसमा खान था, जो जामिया मिलिया इस्लामिया से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सेक्टर 62 की एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। आरोपी पति नूर उल्ला हैदर घर पर रहकर ट्रेडिंग का काम करता था और पत्नी के नौकरी करने से नाराज रहता था। दोनों की शादी 2005 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और एक बेटी जो कक्षा आठ में पढ़ती है। परिवार सेक्टर 15 में अपने ढाई मंजिला मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहता था, जबकि भूतल को पीजी के रूप में किराए पर दिया गया था।

नूर उल्ला ने हथौड़ा से की पत्नी की हत्या

पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त आसमा की मां और दोनों बच्चे घर में मौजूद थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नूर उल्ला को लंबे समय से अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। शुक्रवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि नूर उल्ला ने गुस्से में हथौड़ा उठाया और आसमा के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह सीधे थाना फेज वन के तहत आने वाले सेक्टर 20 थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आसमा के परिजनों और पड़ोसियों से हो रही पूछताछ

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना फेज वन के प्रभारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसमा के परिजनों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने नोएडा में घरेलू हिंसा और शक के चलते होने वाली आपराधिक वारदातों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here