ग्रेटर नोएडा – Pradesh Lahar https://pradeshlahar.live Mon, 07 Apr 2025 13:12:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 Greater Noida में महिला को बिरयानी ऑर्डर करना पड़ा महंगा, हिरासत में रेस्तरां संचालक; ये है पूरा मामला https://pradeshlahar.live/2025/04/07/in-greater-noida-woman-had-to-order-biryani/ https://pradeshlahar.live/2025/04/07/in-greater-noida-woman-had-to-order-biryani/#respond Mon, 07 Apr 2025 13:12:00 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143505 शहर के ग्रेटर नोएडा इलाके में एक महिला को ऑनलाइन बिरयानी मंगवाना महंगा पड़ गया। दरसअल, महिला ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से खाना ऑर्डर करते हुए वेज बिरयानी मंगाई थी। हालांकि रेस्टोरेंट ने वेज की जगह नॉनवेज बिरयानी भेज दी। खाना रिसीव करने के बाद महिला ने इसमें से उस बिरयानी को थोड़ा सा खा भी लिया। इसके बाद उसे पता चला कि यह नॉनवेज बिरयानी है। इसके बाद महिला ने इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

नवरात्रि पर भेजी नॉनवेज बिरयानी

पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत गार्डन सोसाइटी का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली छाया शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया। वीडियो में उसने बताया कि नवरात्रि में उसने वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, जो लखनवी कबाब पराठा रेस्टोरेंट से ऑर्डर की गई थी। बिरयानी पैक होकर आ गई और उसने थोड़ी बिरयानी को खा लिया, तब उसे पता चला कि वह वेज नहीं नॉनवेज बिरयानी थी। उसमें नॉनवेज के पीस भी निकले। छाया शर्मा ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

महिला ने वीडियो में सुनाई आपबीती

पीड़ित महिला ने वीडियो में पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिला ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट ने जानबूझकर ऐसा कृत्य किया है। वीडियो में महिला ने रोते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बिसरख पुलिस इसका संज्ञान लिया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले पर डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि महिला के द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था। इस वीडियो में बताया गया कि वेज की जगह उसे नॉनवेज खाना भेजा गया। इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/07/in-greater-noida-woman-had-to-order-biryani/feed/ 0
नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार https://pradeshlahar.live/2025/04/06/two-smugglers-arrested-with-100-liters-of-liquor-of-police-in-noida/ https://pradeshlahar.live/2025/04/06/two-smugglers-arrested-with-100-liters-of-liquor-of-police-in-noida/#respond Sun, 06 Apr 2025 12:51:50 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143475 ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े शराब तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 100 लीटर अवैध शराब और एक अर्टिगा कार बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, यह तस्करी का नेटवर्क ओला कैब के जरिए संचालित हो रहा था, जिससे आरोपी पुलिस से बचने में सफल हो जाते थे। यह कार्रवाई दनकौर पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दनकौर क्षेत्र में शराब की तस्करी करने के लिए आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया।

जांच के दौरान पुलिस ने सलारपुर अंडरपास के पास एक संदिग्ध अर्टिगा कार को रुकवाने की कोशिश की। कार सवार आरोपियों ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर कुमार और आका के रूप में हुई है, जो दिल्ली के किराड़ी कालोनी के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से इस इलाके में अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी टैक्सी के रूप में ओला कैब का इस्तेमाल कर तस्करी करते थे, जिससे पुलिस की नजर से बचकर उनका धंधा चलता रहता था।

कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस तस्करी रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। इस घटना से यह भी साफ होता है कि अपराधी अब नए तरीके अपना रहे हैं ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में अब और सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/06/two-smugglers-arrested-with-100-liters-of-liquor-of-police-in-noida/feed/ 0
नोएडा में चला प्राधिकरण का बुलडोजर, आठ करोड़ कीमत की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त https://pradeshlahar.live/2025/04/03/the-authority-of-the-authority-run-in-noida-made-the-encroachment-free-of-the-land-worth-eight-crore/ https://pradeshlahar.live/2025/04/03/the-authority-of-the-authority-run-in-noida-made-the-encroachment-free-of-the-land-worth-eight-crore/#respond Thu, 03 Apr 2025 13:07:04 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143403 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम अच्छेजा में अधिसूचित एरिया पर अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को बुल्डोजर चलाया गया. प्राधिकरण ने करीब 4 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा किया. कॉलोनाइजर  इस जमीन पर अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहे थे.

इस एरिया में बनाई जा रही थी अवैध कॉलोनी 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल करते हुए प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को प्राधिकरण की टीम ने अच्छेजा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. प्राधिकरण की SCEO प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ग्राम अच्छेजा के खसरा संख्या 1420 और 1421 की लगभग 4000 वर्ग मीटर जमीन पर रामायणम के नाम से विला बनाकर अवैध कालोनी बसाई जा रही थी.

इतने करोड़ की थी जमीन 

प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर रोक लगाई गई, लेकिन कॉलोनाइजर चोरी-छिपे बनाने की कोशिश कर रहे थे. गुरुवार को SDM जितेंद्र गौतम, तहसीलदार पुष्पा यादव, वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव, वर्क सर्किल -1 के प्रभारी रतिक और वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम के साथ ही तीनों वर्क सर्किल की टीमों ने एसीपी बिसरख दीक्षा और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. प्राधिकरण की टीम ने 06 जेसीबी और 2 डंपर की मदद से 3 घंटे में कार्रवाई खत्म की. मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक होने का आकलन है.

बिना नक्शा पास कराए न करें निर्माण 

वहीं ACEO प्रेरणा सिंह ने चेताया है कि अच्छेजा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है. प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ACEO ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर करें. इस तरह की अवैध कॉलोनियों में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/03/the-authority-of-the-authority-run-in-noida-made-the-encroachment-free-of-the-land-worth-eight-crore/feed/ 0
Greater Noida में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ शातिर; गिरफ्तार https://pradeshlahar.live/2025/04/03/vicious-arrested-by-the-police-and-the-crook-who-was-shot-in-the-encounter-between-the-police-and-the-crook-in-greater-noida/ https://pradeshlahar.live/2025/04/03/vicious-arrested-by-the-police-and-the-crook-who-was-shot-in-the-encounter-between-the-police-and-the-crook-in-greater-noida/#respond Thu, 03 Apr 2025 11:16:25 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143400 नोएडाः नोएडा सेंट्रल ज़ोन के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गये, जबकि एक बदमाश कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया. घायल बदमाशों कोई इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए मोबाइल फोन, तमंचा और कारतूस और बाइक बरामद की है.

नोएडा सेंट्रल जोन के थाना सूरजपुर में पहला एनकाउंटर मोजरबियर गोल चक्कर के पास हुआ. चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब रोककर उनकी जांच करनी चाही तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा.

डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान इमरान पुत्र अली चौधरी के रूप में हुई, जो एक शातिर वाहन चोर है. थाना सूरजपुर व अन्य जनपद में चोरी के 14 अभियोग पंजीकृत है. बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की दूसरी घटना थाना 63 क्षेत्र में हुई है, जब बहलोलपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक तेज गति में बिना प्लेट की मोटरसाइकिल आती हुई दिखी. उसमें दो लोग सवार थे. जब पुलिस ने संदिग्ध लग रहे मोटरसाइकिल सवारों को रोकना चाहा तो उसने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, उसकी पहचान नीलेश के रुप में हुई, उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके से फरार उसके साथी आदित्य कॉम्बिंग के दौरान पकडा गया. उसके पास से चोरी के चार मोबाइल और अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/03/vicious-arrested-by-the-police-and-the-crook-who-was-shot-in-the-encounter-between-the-police-and-the-crook-in-greater-noida/feed/ 0
Yamuna Authority का क्या है बड़ा प्लान? ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटन के लिए तय किए मानक https://pradeshlahar.live/2025/04/02/what-is-the-big-plan-of-yamuna-authority/ https://pradeshlahar.live/2025/04/02/what-is-the-big-plan-of-yamuna-authority/#respond Wed, 02 Apr 2025 12:53:07 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143349 यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी YEIDA ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 8,000 वर्ग मीटर से ज्यादा के प्लॉट (भूखंड) के लिए संभावित निवेश के आधार पर भूखंड देने के इरादे से उद्योगों की सूची में कुछ बदलाव किए हैं। जागरण डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, नए बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक वाहन, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा, फिल्म निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, एमआरओ सेवाएं, विमानन केंद्र, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग, कॉमिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, विमान निर्माण और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे उद्योगों को प्राथमिकता में रखा गया है।

नए वित्तीय वर्ष में लागू होगी

खबर के मुताबिक, प्राधिकरण की नई लिस्ट में कई तरह के उद्योग शामिल हैं, जिससे उन्हें भूमि की पेशकश करने के लिए प्राथमिकता वाले व्यवसाय बना दिया गया है। यह योजना 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष में लागू हो जाएगी। बदलाव में यह तय किया गया है कि मूल्यांकन अवधि के दौरान हाई स्कोर वाले व्यवसायों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, और प्राधिकरण द्वारा व्यवसायों को उपयुक्त मानने के बाद ही भूमि अलॉट की जाएगी।

कुछ कंपनियों को अतिरिक्त अंक मिलेंगे

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने बदली हुई प्राथमिकता में निवेश जुटाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण, डेटा, हथकरघा और दूसरे उद्योगों को भी प्राथमिकता दी है। निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई), भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), फॉर्च्यून और ग्लोबल 500 द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनियों को अतिरिक्त अंक मिलेंगे। यहां एक बात ध्यान रहे, अतिरिक्त अंक स्पेशल क्राइटेरिया को पूरा करने वाले आवेदकों को ही दिए जाएंगे।

सेक्टर 24 में 10 हजार वर्गमीटर के 20 भूखंड

बदलाव को लेकर यह मंजूरी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बोर्ड की मीटिंग में दी गई। राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक भूखंड आवंटन नीति के मसौदे को आखिरी रूप देने के बाद यीडा ने अलॉटमेंट पॉलिसी लागू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मूल्यांकन मानक तय होने के बाद प्राधिकरण नए वित्तीय वर्ष में औद्योगिक भूखंड योजना लॉन्च करेगा। सेक्टर 24 में 10 हजार वर्गमीटर के 20 भूखंड उपलब्ध हैं।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/02/what-is-the-big-plan-of-yamuna-authority/feed/ 0