उत्तर प्रदेश – Pradesh Lahar https://pradeshlahar.live Wed, 09 Apr 2025 02:36:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 कानपुर में किशोरी से गैंगरेप; 4 युवकों ने कार में जबरन बैठाया और की वारदात, सड़क पर छोड़कर भागे https://pradeshlahar.live/2025/04/09/in-kanpur-4-youths-gang-raped-forcibly-seated-in-a-car-and-ran-away-on-the-road/ https://pradeshlahar.live/2025/04/09/in-kanpur-4-youths-gang-raped-forcibly-seated-in-a-car-and-ran-away-on-the-road/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:36:30 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143562 बनारस में 19 साल की युवती से सात दिनों तक 23 युवकों की दरिंदगी के बाद अब बनारस में किशोरी से चार युवकों ने गैंगरेप किया है। कानपुर के घाटमपुर में दरिंदों ने हर पार कर दी। सोमवार की शाम किशोरी को अगवा कर कार से सुनसान जगह पर ले गए और रात भर उसके साथ गैंगरेप किया। बदहवास हालत में उसे सड़क किनारे छोड़कर सभी फरार हो गए। गांव वालों ने किशोरी के बताए फोन नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर शहर में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी सोमवार शाम चार बजे घर से खेत जाने की बात कहकर निकली थी। रास्ते में उसे कानपुर देहात के पुरवा थाना गजनेर निवासी सत्यम पुत्र लाखन मिल गया। सत्यम की कार में उसके कई साथी भी थे। सत्यम ने किशोरी को बहला-फुसलाकर कार में बैठाने का प्रयास किया, जब वह नहीं मानी तो उसे उठा कर गाड़ी में डाल लिया और घाटमपुर के रतनपुर गांव पहुंचा।

यहां चारों ने रातभर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। बदहवास हालत में उसे छोड़कर आरोपी भाग निकले। मंगलवार सुबह आठ बजे किशोरी गांव में भटकती दिखी तो फोन कर लोगों ने उसके पिता को सूचना दी। पिता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। किशोरी की हालत देख तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के मुताबिक किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक नामजद और तीन अज्ञात है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/09/in-kanpur-4-youths-gang-raped-forcibly-seated-in-a-car-and-ran-away-on-the-road/feed/ 0
शरीर पर गुदवाया आशिक का नाम, पति को धमकाया; बोली- मेरठ वाले सौरभ के तो 15 ही हुए, तुम्हारे 30 टुकड़े करुंगी… https://pradeshlahar.live/2025/04/09/the-name-of-aashiq-was-threatened-by-the-husbands-name-on-the-body-i-will-do-your-30-pieces-of-saurabh-of-meerut/ https://pradeshlahar.live/2025/04/09/the-name-of-aashiq-was-threatened-by-the-husbands-name-on-the-body-i-will-do-your-30-pieces-of-saurabh-of-meerut/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:16:57 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143559 उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने पति को ‘मेरठ जैसा कांड’ करने की खुलेआम धमकी दी है. मामला गिरवां थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले जगबंदन पाठक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जगबंदन का कहना है कि उसकी पत्नी किसी और से प्रेम करती है और उसी प्रेमी के नाम का टैटू भी अपने शरीर पर गुदवा चुकी है. जब उसने इस पर एतराज जताया तो पत्नी ने कहा- बीच में आए तो 15 नहीं, तुम्हारे 30 टुकड़े कर दूंगी.

गिरवां थाना क्षेत्र निवासी जगबंदन पाठक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी उसे आए दिन धमकियां देती है. जगबंदन का आरोप है, पत्नी कहती है जैसे मेरठ में 15 टुकड़े करके कत्ल किया गया, वैसे ही तुम्हारे 30 टुकड़े कर दूंगी. तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. मैं तुम्हारी बिकी नहीं हूं, जहां मन होगा वहां आऊंगी-जाऊंगी. बीच में आए तो प्रेमी के साथ मिलकर तुम्हारा बुरा हाल कर दूंगी.

जगबंदन का दावा है कि उसकी पत्नी ने घर से गहने और अनाज बेच डाला, अब कहती है कि जमीन बेचकर पैसे दो. मना करने पर जान से मारने की धमकी देती है. उसने कहा, मैं अपने तीन बच्चों और अपनी जान की सुरक्षा के लिए एसपी से गुहार लगाने आया हूं. पति ने यह भी बताया कि पिछले तीन साल से उसकी पत्नी एक व्यक्ति के संपर्क में है, लेकिन इस रिश्ते की जानकारी उसे 6 माह पहले हुई. वह व्यक्ति गांव में फेरी लगाने आता था. वहीं से पत्नी से संपर्क हुआ और अब चुपके-चुपके मुलाकातें होती हैं.

पत्नी ने पति के आरोपों को बताया फर्जी

वहीं, मामले में पत्नी से बात की गई तो उसने बताया कि पति जमीन बेचकर जुआ खेलता है. घर में खर्च नहीं देता. तीन बच्चे हैं, खाना खर्चा नहीं देता. सब जुआ खेलकर बर्बाद किए हैं. अब खर्च नहीं मिलेगा, तो मैं बच्चों की परवरिश कैसे करूंगी? ये पैसे नहीं देता, इसलिए मैं इससे परेशान हूं. इसने जो आरोप लगाए हैं वो सब फर्जी हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा गिरवां थाना क्षेत्र का मामला है, शिकायत मिली है. थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए हैं. उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है. मामला पारिवारिक है, लेकिन प्रेम-प्रसंग और हिंसा की धमकी के चलते इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/09/the-name-of-aashiq-was-threatened-by-the-husbands-name-on-the-body-i-will-do-your-30-pieces-of-saurabh-of-meerut/feed/ 0
आजम खान के बेटे की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब्दुल्ला आजम पर अब लगा इतने करोड़ का जुर्माना, चोरी का है आरोप https://pradeshlahar.live/2025/04/09/azam-khans-son-again-increased-difficulties-abdullah-azam-is-now-accused-of-stealing-so-much-crores/ https://pradeshlahar.live/2025/04/09/azam-khans-son-again-increased-difficulties-abdullah-azam-is-now-accused-of-stealing-so-much-crores/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:07:53 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143556 रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला खान की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रहीं. स्टांप चोरी मामले में डीएम कोर्ट से 3 करोड़ 71 लाख 878 रुपये का जुर्माना लगाया है.

दरअसल अब्दुल्ला आजम ने 2022 में सदर तहसील क्षेत्र में जमीन खरीदी थी. जिसमे उन्होंने अलग-अलग तारीखों पर बैनामा कराए थे. आरोप है कि बैनामा कराते समय अब्दुल्ला ने आवासीय जमीन को कृषि दिखाकर एक करोड़ अठत्तर लाख से अधिक की स्टांप चोरी की.

2024 में जारी हुआ था नोटिस : मामला सामने आने पर एसडीएम सदर से इसकी जांच कराई गई. जिसमें एक करोड़ से ऊपर की स्टांप चोरी मिलने पर उनके खिलाफ डीएम कोर्ट में वाद दायर किया गया था. डीएम कोर्ट ने फरवरी 2024 में तीनों पत्रावली पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया था.

डीएम कोर्ट में दोनों पक्षों को सुना गया, जिसमें बीते दिनों बहस पूरी हो गई थी. मंगलवार को जिलाधिकारी कोर्ट ने लगभग 1 करोड़ 78 लाख के स्टांप चोरी मामले में दोगुना जुर्माना लगाया. जुर्माना देरी से जमा करने पर डेढ़ प्रतिशत प्रतिमाह का ब्याज भी भरना होगा.

अलग-अलग जगह पर कराया था बैनामा : जिला शासकीय अधिवक्ता प्रेम किशोर पांडे ने बताया कि अब्दुल्लाह आजम ने चार बैनामा अलग-अलग जगह पर कराए हैं. एक बैनामा उन्होंने मढैया नादर बाग में कराया उसका फैसला पहले आ गया और तीन बैनामे इन्होंने बेनज़ीर पुर घाटमपुर में कराए थे.

उस स्टांप चोरी का आज आदेश आया है. चारों के मामले में एसडीएम सदर द्वारा बैनामों की जांच की गई थी. जांच में चारों की स्टांप चोरी पकड़ी गई थी. पहले में लगभग 9 लाख 22 हजार के आसपास स्टांप चोरी थी.

तीन बैनामे बेनज़ीर घाटमपुर में हुए हैं, उसमें एक बैनामा जो की 1 करोड़ 1 लाख रुपये का है. दो के 33 लाख 80 हजार जुर्माना है. कुल मिलाकर चारों बैनामों में जिलाधिकारी के द्वारा 3 करोड़ 71 लाख के आसपास स्टांप चोरी का जुर्माना लगया है. इसे जमा करने के लिए एक महीने का समय भी दिया है.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/09/azam-khans-son-again-increased-difficulties-abdullah-azam-is-now-accused-of-stealing-so-much-crores/feed/ 0
टीचर ने कॉलेज में छात्रा से किया रेप, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप; आरोपी ग‍िरफ्तार https://pradeshlahar.live/2025/04/09/teacher-raped-a-student-in-college-due-to-a-stir-accused-when-the-accused-went-viral/ https://pradeshlahar.live/2025/04/09/teacher-raped-a-student-in-college-due-to-a-stir-accused-when-the-accused-went-viral/#respond Wed, 09 Apr 2025 01:59:04 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143553 कुशीनगर में एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है. कॉलेज में कार्यरत मुस्लिम शिक्षक का अपनी ही छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक छात्रा से आपत्तिजनक हालत में दिखाई पड़ रहा है. मैनुद्दीन नाम का शिक्षक यह घिनौना काम स्कूल के एक कमरे में ही करता हुआ नजर आ रहा है. बताया आरोपी पहले भी कई हिंदू लड़कियों को टारगेट कर चुका है लेकिन लोक लाज के भय से किसी छात्रा ने मुंह नहीं खोला है.

आरोपी शिक्षक कसया थाने के मल्लुडीह स्थित कृषक इंटर कॉलेज में तैनात है, वायरल वीडियो भी इसी इंटर कॉलेज का है. कॉलेज के कमरे में छात्रा से संबंध बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेने और छात्रा के परिजनों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलने के बाद डीआईओएस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक और प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है. स्कूल कॉलेज को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन एक मुस्लिम शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी ने शिक्षा के मंदिर को अपवित्र कर दिया है.

एग्जाम में अच्छे नंबर का देता था प्रलोभन

कसया थाने के मल्लुडीह में स्थित कृषक इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी ने कॉलेज के एक कमरे में छात्रा से घिनौना कृत्य किया. बताया जा रहा है आरोपी लड़कियां को अच्छे नंबर का प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद उनका शारीरिक शोषण करता है. पहले भी उस पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं लेकिन हर बार मामला दब जाता था लेकिन इस बार किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस कलयुगी शिक्षक की काली करतूत से परदा उठ गया. छात्रा के परिजनों ने कसया थाने में तहरीर दी जिसके बाद कलयुगी शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी पर मुकदमा भी दर्ज हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/09/teacher-raped-a-student-in-college-due-to-a-stir-accused-when-the-accused-went-viral/feed/ 0
फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर! किसान नेता, बेटे और भाई को गोलियों से भूना, पूर्व प्रधान और साथियों पर आरोप https://pradeshlahar.live/2025/04/08/triple-murder-farmer-leader-son-and-brother-in-fatehpur-accused-former-heads-and-colleagues/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/triple-murder-farmer-leader-son-and-brother-in-fatehpur-accused-former-heads-and-colleagues/#respond Tue, 08 Apr 2025 10:51:26 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143541 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों में खतरनाक विवाद के बाद मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मोटरसाइकिल को रास्ता नहीं देने पर बहस

प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि मृतकों की पहचान भाकियू की जिला इकाई के उपाध्यक्ष 50 साल के पप्पू सिंह और उनके बेटे 22 साल के अभय सिंह और छोटे भाई 45 साल के पिंकू सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने यह बताया कि यह घटना हथगांव थाना क्षेत्र के तहरीरपुर चौराहे की है जहां पप्पू सिंह और गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार के बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करने और मोटरसाइकिल को रास्ता नहीं देने को लेकर बहस हो गई थी.

पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों पर आरोप

बताया यह जा रहा है कि किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह एक ही बाइक पर जा रहे थे. जहां हथगांव थाना क्षेत्र के तहरीरपुर चौराहे पर ट्रैक्टर को साइड न देने को लेकर विवाद हुआ. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि तभी सुरेश का बेटा और उनके सहयोगी वहां पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पप्पू सिंह की मां राम दुलारी मौजूदा प्रधान हैं. आरोप है कि पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों ने ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरेश कुमार और पप्पू सिंह के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी थी. आईजी ने बताया कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर जायेंगे.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/triple-murder-farmer-leader-son-and-brother-in-fatehpur-accused-former-heads-and-colleagues/feed/ 0
दमोह का फर्जी हार्ट सर्जन; ढाई महीने में की 15 हार्ट सर्जरी, 7 की मौत, प्रयागराज में गिरफ्तार https://pradeshlahar.live/2025/04/08/damohs-fake-heart-surgeon-arrested-15-heart-surgery-7-in-two-and-a-half-months-arrested-in-prayagraj/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/damohs-fake-heart-surgeon-arrested-15-heart-surgery-7-in-two-and-a-half-months-arrested-in-prayagraj/#respond Tue, 08 Apr 2025 01:06:57 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143523 मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में कार्यरत फर्जी डॉक्टर एनजॉन केम उर्फ डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होते ही पुलिस टीमों का गठन किया गया था. जांच के दौरान आरोपी के प्रयागराज में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा. पुलिस आरोपी को लेकर दमोह रवाना हो गई है और उसके सुबह तक पहुंचने की संभावना है. वहां पहुंचकर उससे पूछताछ की जाएगी और आगे की जांच की जाएगी.

दरअसल, मध्य प्रदेश के दमोह में मिशनरी संस्थान द्वारा संचालित एक अस्पताल पर एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाए थे. दमोह के रहने वाले दीपक तिवारी नाम के शख्स ने यह आरोप शहर के एक अस्पताल पर लगाया था. आरोप है कि अस्पताल में जनवरी और फरवरी माह में आए रोगियों का गलत व्यक्ति द्वारा इलाज किया गया, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई. दीपक तिवारी नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में एक शख्स ने खुद को लंदन का कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एनजॉन केम बताया था और जनवरी-फरवरी में 15 लोगों का दिल का ऑपरेशन किया. इसमें से बाद में 7 लोगों की मौत हो गई.

मामले ने तूल पकड़ा तो मालूम चला कि डॉक्टर का नाम एनजोन केम नहीं नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है. राष्ट्रीय मनवाधिकार आयोग को लिखी चिट्ठी में दीपक तिवारी ने आरोप लगाया है कि ‘मिशन अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग में जितने लोगों कि मृत्यू हुई है, उसकी सूचना भी संबंधित थाने या अस्पताल चौकी को नहीं दी गई है. साथ हीं गलत इलाज से मृत व्यक्तियों के परिजनों को समझा बुझाकर उनसे मोटी फीस वसूल कर उन्हें बिना पोस्टमार्टम कराये शव वापिस कर दिया गया.

मिशन अस्पताल में कार्यरत डॉ. एन जॉन केम ने स्वयं को विदेश से डिग्रियां हासिल करने का दावा किया था. जब इसकी पड़ताल की गई तब ज्ञात हुआ कि नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव उर्फ डॉ. एन जॉन केम भारत और विदेशो में अस्पष्ट अतीत वाला व्यक्ति है और इसने यूनाईटेड किंगडम के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर जॉन केम के नाम का दुरुपयोग किया है. प्रो. (एमेरिटस) ने ईमेल के जरिए बूम (समाचार पत्र) को बताया कि नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव उनकी पहचान चुरा रहा हैं. वहीं, शिकायतकर्ता दीपक तिवारी ने मांग की थी कि अस्पताल में हुई मौतों का आंकड़ा इकट्ठा कर मामले की जांच हो और आरोपी डॉक्टर के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज कर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाए.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/damohs-fake-heart-surgeon-arrested-15-heart-surgery-7-in-two-and-a-half-months-arrested-in-prayagraj/feed/ 0
वाराणसी में युवती के साथ बर्बरता, 7 दिनों में 23 लोगों ने किया दुष्कर्म https://pradeshlahar.live/2025/04/08/in-varanasi-23-people-raped-the-woman-in-7-days/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/in-varanasi-23-people-raped-the-woman-in-7-days/#respond Tue, 08 Apr 2025 00:53:36 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143519 उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां 7 दिन तक 23 लोगों ने मिलकर एक युवती से गैंगरेप किया. आरोप है कि आरोपियों ने युवती को नशा कराया और अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दरिंदगी की.

बताया जा रहा है कि इस घटना की शुरुआत 29 मार्च 2025 को हुई थी. युवती अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी तभी उसे राज विश्वकर्मा नाम का युवक मिला. राज युवती को लंका के एक कैफे ले गया और वहां रातभर उसके साथ गलत काम किया.

नशा देकर 23 लोगों ने किया युवती से गैंगरेप

अगले दिन 30 मार्च को समीर नाम का लड़का अपने दोस्त के साथ युवती को बाइक पर बैठाकर ले गया और रास्ते में गलत हरकत की. फिर 31 मार्च को आयुष अपने 5 दोस्त सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ युवती को कन्टिनेंटल कैफे ले गया. वहां नशा कराकर सभी ने बारी-बारी से रेप किया.

इसके बाद अलग-अलग दिन साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने युवती को होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर गैंगरेप किया. युवती किसी तरह 4 अप्रैल को घर पहुंची और अपनी मां को पूरी कहानी बताई.

पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पीड़िता की मां की तहरीर पर लालपुर पांडेपुर थाने में 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इनमें 12 की पहचान हो चुकी है और 11 अज्ञात हैं. पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है. इस घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार सदमे में हैं, पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है.

इस घटना पर डीसीपी चंद्रकांत मीणा का कहना है कि 23 में से 12 ज्ञात और 11 अज्ञात के खिलाफ  मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जल्द ही अन्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/in-varanasi-23-people-raped-the-woman-in-7-days/feed/ 0
मेरठ हत्याकांड में नया खुलासा, 25 दिन की गर्भवती निकली मुस्कान, अब जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं https://pradeshlahar.live/2025/04/08/new-disclosure-in-meerut-murder-case-25-days-pregnant-smile-will-now-get-these-facilities-in-jail/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/new-disclosure-in-meerut-murder-case-25-days-pregnant-smile-will-now-get-these-facilities-in-jail/#respond Tue, 08 Apr 2025 00:40:04 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143516 मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी पिछले 18 दिनों से जेल में बंद है, अब गर्भवती पाई गई है. 5 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने महिला डॉक्टर को बुलाया. 7 अप्रैल को डॉ. कोमल द्वारा की गई जांच में मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई.

जेल में मिल सकती है जमानत?

भारतीय कानून के तहत, गर्भवती महिलाओं को मानवीय आधार पर जमानत दिए जाने का प्रावधान है. कई मामलों में दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी इस तरह के मामलों में राहत दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुस्कान को जमानत मिल सकती है, हालांकि अंतिम निर्णय कोर्ट ही लेगा.

हत्या की वजह: तंत्र नहीं, प्रेम प्रसंग

पुलिस जांच में साफ हो गया है कि सौरभ की हत्या के पीछे कोई तांत्रिक कारण नहीं था, बल्कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल शुक्ला के बीच अफेयर था. सौरभ ने जब तलाक का निर्णय लिया और पंचायत भी विफल रही, तो आखिरकार 3 मार्च की रात उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद 4 मार्च को नीला ड्रम खरीदा गया, जिसमें शव को डालकर सीमेंट और डस्ट से ढक दिया गया. 18 मार्च को मुस्कान ने हत्या का खुलासा किया.

जेल में सुधार के प्रयास

जेल में मुस्कान ने सिलाई सीखना शुरू किया है और साहिल खेती में जुटा है. दोनों की नशे की लत छुड़ाने में नशा मुक्ति केंद्र के डॉक्टरों की मदद ली गई. जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान की नियमित जांच की जा रही है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

सवाल उठाने वाली बातें

मुस्कान की प्रेग्नेंसी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं:
बच्चे का पिता कौन है?
बच्चे के जन्म के बाद उसका पालन-पोषण कौन करेगा?
क्या मुस्कान ने साहिल से जेल जाने से पहले शादी की थी?
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि जेल जाते वक्त मुस्कान ने माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उसने साहिल से विवाह किया हो.

मासूम बेटी पीहू का भविष्य?

सौरभ और मुस्कान की बेटी पीहू, इस वक्त अपने दादा-दादी के साथ रह रही है। अब मां के जेल में होने और गर्भवती होने की स्थिति में इस बच्ची का मानसिक और सामाजिक भविष्य भी चिंता का विषय बनता जा रहा है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस की चार्जशीट लगभग तैयार है और जल्द ही कोर्ट में दाखिल की जाएगी। वहीं मुस्कान का अल्ट्रासाउंड भी कराया जाएगा ताकि गर्भ की स्थिति स्पष्ट हो सके।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/new-disclosure-in-meerut-murder-case-25-days-pregnant-smile-will-now-get-these-facilities-in-jail/feed/ 0
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को लगाई फटकार, कहा- कानून का शासन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है https://pradeshlahar.live/2025/04/08/the-supreme-court-reprimanded-the-up-police-the-rule-of-the-law-has-completely-collapsed/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/the-supreme-court-reprimanded-the-up-police-the-rule-of-the-law-has-completely-collapsed/#respond Tue, 08 Apr 2025 00:30:17 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143513 सुप्रीम कोर्ट से यूपी पुलिस को बड़ी फटकार लगी है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी दीवानी मामले में आपराधिक कानून लगाने पर की है।

किस बात पर यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार?

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने पुलिस महानिदेशक और गौतमबुद्ध नगर जिले के एक थाना प्रभारी को हलफनामा दाखिल कर यह बताने को कहा कि एक दीवानी मामले में आपराधिक कानून क्यों लागू किया गया। न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा- ‘‘उत्तर प्रदेश में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। दीवानी मामले को आपराधिक मामले में बदलना स्वीकार्य नहीं है।’’

सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती

पीठ ने उस वक्त नाराजगी जताई जब एक वकील ने कहा कि प्राथमिकी इसलिए दर्ज की गई, क्योंकि दीवानी विवादों के निपटारे में लंबा समय लगता है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘यूपी में जो हो रहा है, वह गलत है। हर रोज दीवानी मामलों को आपराधिक मामलों में बदला जा रहा है। यह बेतुका है, केवल पैसे न देने को अपराध नहीं बनाया जा सकता। हम आईओ (जांच अधिकारी) को कठघरे में आने का निर्देश देंगे। आईओ गवाह के कठघरे में खड़े होकर आपराधिक मामला बनाएं…यह आरोपपत्र दाखिल करने का तरीका नहीं है। आईओ को सबक सीखने दें। सिर्फ इसलिए कि दीवानी मामलों में लंबा समय लगता है, आप प्राथमिकी दर्ज कर देंगे और आपराधिक कानून लगा देंगे?’’

नोएडा से जुड़ा है मामला

शीर्ष अदालत ने नोएडा के सेक्टर-39 स्थित संबंधित थाने के जांच अधिकारी को निचली अदालत में गवाह के रूप में उपस्थित होने और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का औचित्य बताने का निर्देश दिया। पीठ आरोपी देबू सिंह और दीपक सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ आपराधिक मामला रद्द करने से इनकार किए जाने के खिलाफ वकील चांद कुरैशी के माध्यम से दायर की गई थी। शीर्ष अदालत ने नोएडा की निचली अदालत में याचिकाकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी, लेकिन कहा कि उनके खिलाफ चेक बाउंस का मामला जारी रहेगा। नोएडा में दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 506 (आपराधिक धमकी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/the-supreme-court-reprimanded-the-up-police-the-rule-of-the-law-has-completely-collapsed/feed/ 0
प्रयागराज में सालार गाजी की दरगाह पर भड़का बवाल, गुंबद पर फहराए भगवा झंडे; जानें क्या है मामला https://pradeshlahar.live/2025/04/07/know-the-saffron-flags-hoisted-on-the-dome-of-salar-ghazi-in-prayagraj-what-is-the-matter/ https://pradeshlahar.live/2025/04/07/know-the-saffron-flags-hoisted-on-the-dome-of-salar-ghazi-in-prayagraj-what-is-the-matter/#respond Mon, 07 Apr 2025 01:45:34 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143490 प्रयागराज में रामनवमी के मौके पर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बाहरिया के सिकंदरा इलाके में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी मियां की दरगाह पर कुछ युवकों ने भगवा झंडा लहराया और जोरदार नारेबाजी की. इसका वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.

मामला बहरिया के सिकंदरा स्थित सैयद सालार मसऊद गाजी की दरगाह का है. यहां राम नौमी पर सुहेल देव संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मसऊर गाजी की दरगाह पर भगवा झंडा फहराया और नारेबाजी की. इसका नेतृत्व छात्र नेता और महाराजा सुहेल देव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े मनेंद्र प्रताप सिंह ने किया. इससे पहले इन लोगों ने भगवा झंडे के साथ बाइक रैली भी निकाली.

इसके बाद कुछ युवक गाजी मियां की दरगाह की छत पर चढ़ गए और भगवा झंडा लहराते हुए नारे लगाए. इस रैली का नेतृत्व करने वाले मनेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक यह एक अवैध मजार है और इसे यहां से हटाया जाना चाहिए. मनेंद्र ने कहा है कि गाजी हिंदुओं का हत्यारा और आक्रमणकारी था. वह कभी सिकंदरा नहीं आया. फिर भी वक्फ बोर्ड ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मजार बना दी. इसे यहां से हटाया जाना चाहिए और ऐसे आक्रमणकारी का यहां कोई नामोनिशान नहीं रहना चाहिए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बयान जारी कर कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी जांच बैठा दी गई है कि कैसे यह घटना उनकी मौजूदगी में हुई.

वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- अभी चार दिन पहले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी एक इंटरव्यू में कह रहे थे कि मुस्लिम समाज धार्मिक हिंदुओं से अनुशासन सीखे. क्या यही वो अनुशासन है जिसकी बात मुख्यमंत्री जी कर रहे थे?? क्या भारत के सबसे बड़े राज्य में इस तरह की अराजकता पर @Uppolice  कोई उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कार्यवाही करेगी ??

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/07/know-the-saffron-flags-hoisted-on-the-dome-of-salar-ghazi-in-prayagraj-what-is-the-matter/feed/ 0