Pradesh Lahar https://pradeshlahar.live Wed, 09 Apr 2025 02:47:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 टूटा ऋतुराज गायकवाड़ के सब्र का बांध, 4 मैचों में हार का इसे बताया गुनहगार https://pradeshlahar.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/ https://pradeshlahar.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:47:42 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143565 मुल्लांपुर: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन की हार के बाद कहा कि उनकी टीम को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सुपर किंग्स ने पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार कैच टपकाए हैं और मंगलवार को मैच की दूसरी ही गेंद पर प्रियांश आर्य को जीवनदान दिया जिन्होंने शानदार शतक जड़ा।

रुतुराज ने हार के बाद क्या कहा?

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ‘पिछले चार मैच में कैच छोड़ना एकमात्र अंतर है। यह बहुत महत्वपूर्ण रहा है। हर बार जब हम कैच छोड़ते हैं तो वही बल्लेबाज 20, 25 या 30 रन अतिरिक्त बना देता है। यदि आप आरसीबी के मैच को छोड़ दें तो पिछले तीन मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह एक या दो या तीन बड़े शॉट की बात थी।’

उन्होंने कहा, ‘हम 10-15 रन कम दे सकते थे, अगर हमने अच्छा प्रदर्शन किया होता और यह कैच छोड़ने के कारण ही होता है। आज बल्लेबाजी के नजरिए से शानदार प्रदर्शन रहा। यही हम चाहते थे। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पावरप्ले शानदार रहा। यह एक बेहतर प्रदर्शन था और कई सकारात्मक बातें रहीं।’

प्रियांश की बैटिंग को सराहा

रुतुराज गायकावड़ ने पंजाब किंग्स के लिए शतक लगाने वाले प्रियांश आर्या की तरीफ की। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी आपको प्रियांश के खेलने के तरीके की सराहना करनी होगी। उसने अपने मौकों का फायदा उठाया। यह हाई रिस्क वाली बल्लेबाजी थी और यह उसके लिए काफी अच्छा रहा। भले ही हम विकेट ले रहे थे लेकिन उन्होंने रन गति बनाए रखी।’

39 गेंदों पर प्रियांश ने ठोका शतक

पंजाब किंग्स के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (69 रन, 49 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और शिवम दुबे (42) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स ने इससे पहले खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/feed/ 0
कानपुर में किशोरी से गैंगरेप; 4 युवकों ने कार में जबरन बैठाया और की वारदात, सड़क पर छोड़कर भागे https://pradeshlahar.live/2025/04/09/in-kanpur-4-youths-gang-raped-forcibly-seated-in-a-car-and-ran-away-on-the-road/ https://pradeshlahar.live/2025/04/09/in-kanpur-4-youths-gang-raped-forcibly-seated-in-a-car-and-ran-away-on-the-road/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:36:30 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143562 बनारस में 19 साल की युवती से सात दिनों तक 23 युवकों की दरिंदगी के बाद अब बनारस में किशोरी से चार युवकों ने गैंगरेप किया है। कानपुर के घाटमपुर में दरिंदों ने हर पार कर दी। सोमवार की शाम किशोरी को अगवा कर कार से सुनसान जगह पर ले गए और रात भर उसके साथ गैंगरेप किया। बदहवास हालत में उसे सड़क किनारे छोड़कर सभी फरार हो गए। गांव वालों ने किशोरी के बताए फोन नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर शहर में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी सोमवार शाम चार बजे घर से खेत जाने की बात कहकर निकली थी। रास्ते में उसे कानपुर देहात के पुरवा थाना गजनेर निवासी सत्यम पुत्र लाखन मिल गया। सत्यम की कार में उसके कई साथी भी थे। सत्यम ने किशोरी को बहला-फुसलाकर कार में बैठाने का प्रयास किया, जब वह नहीं मानी तो उसे उठा कर गाड़ी में डाल लिया और घाटमपुर के रतनपुर गांव पहुंचा।

यहां चारों ने रातभर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। बदहवास हालत में उसे छोड़कर आरोपी भाग निकले। मंगलवार सुबह आठ बजे किशोरी गांव में भटकती दिखी तो फोन कर लोगों ने उसके पिता को सूचना दी। पिता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। किशोरी की हालत देख तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के मुताबिक किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक नामजद और तीन अज्ञात है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/09/in-kanpur-4-youths-gang-raped-forcibly-seated-in-a-car-and-ran-away-on-the-road/feed/ 0
शरीर पर गुदवाया आशिक का नाम, पति को धमकाया; बोली- मेरठ वाले सौरभ के तो 15 ही हुए, तुम्हारे 30 टुकड़े करुंगी… https://pradeshlahar.live/2025/04/09/the-name-of-aashiq-was-threatened-by-the-husbands-name-on-the-body-i-will-do-your-30-pieces-of-saurabh-of-meerut/ https://pradeshlahar.live/2025/04/09/the-name-of-aashiq-was-threatened-by-the-husbands-name-on-the-body-i-will-do-your-30-pieces-of-saurabh-of-meerut/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:16:57 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143559 उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने पति को ‘मेरठ जैसा कांड’ करने की खुलेआम धमकी दी है. मामला गिरवां थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले जगबंदन पाठक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जगबंदन का कहना है कि उसकी पत्नी किसी और से प्रेम करती है और उसी प्रेमी के नाम का टैटू भी अपने शरीर पर गुदवा चुकी है. जब उसने इस पर एतराज जताया तो पत्नी ने कहा- बीच में आए तो 15 नहीं, तुम्हारे 30 टुकड़े कर दूंगी.

गिरवां थाना क्षेत्र निवासी जगबंदन पाठक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी उसे आए दिन धमकियां देती है. जगबंदन का आरोप है, पत्नी कहती है जैसे मेरठ में 15 टुकड़े करके कत्ल किया गया, वैसे ही तुम्हारे 30 टुकड़े कर दूंगी. तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. मैं तुम्हारी बिकी नहीं हूं, जहां मन होगा वहां आऊंगी-जाऊंगी. बीच में आए तो प्रेमी के साथ मिलकर तुम्हारा बुरा हाल कर दूंगी.

जगबंदन का दावा है कि उसकी पत्नी ने घर से गहने और अनाज बेच डाला, अब कहती है कि जमीन बेचकर पैसे दो. मना करने पर जान से मारने की धमकी देती है. उसने कहा, मैं अपने तीन बच्चों और अपनी जान की सुरक्षा के लिए एसपी से गुहार लगाने आया हूं. पति ने यह भी बताया कि पिछले तीन साल से उसकी पत्नी एक व्यक्ति के संपर्क में है, लेकिन इस रिश्ते की जानकारी उसे 6 माह पहले हुई. वह व्यक्ति गांव में फेरी लगाने आता था. वहीं से पत्नी से संपर्क हुआ और अब चुपके-चुपके मुलाकातें होती हैं.

पत्नी ने पति के आरोपों को बताया फर्जी

वहीं, मामले में पत्नी से बात की गई तो उसने बताया कि पति जमीन बेचकर जुआ खेलता है. घर में खर्च नहीं देता. तीन बच्चे हैं, खाना खर्चा नहीं देता. सब जुआ खेलकर बर्बाद किए हैं. अब खर्च नहीं मिलेगा, तो मैं बच्चों की परवरिश कैसे करूंगी? ये पैसे नहीं देता, इसलिए मैं इससे परेशान हूं. इसने जो आरोप लगाए हैं वो सब फर्जी हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा गिरवां थाना क्षेत्र का मामला है, शिकायत मिली है. थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए हैं. उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है. मामला पारिवारिक है, लेकिन प्रेम-प्रसंग और हिंसा की धमकी के चलते इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/09/the-name-of-aashiq-was-threatened-by-the-husbands-name-on-the-body-i-will-do-your-30-pieces-of-saurabh-of-meerut/feed/ 0
आजम खान के बेटे की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब्दुल्ला आजम पर अब लगा इतने करोड़ का जुर्माना, चोरी का है आरोप https://pradeshlahar.live/2025/04/09/azam-khans-son-again-increased-difficulties-abdullah-azam-is-now-accused-of-stealing-so-much-crores/ https://pradeshlahar.live/2025/04/09/azam-khans-son-again-increased-difficulties-abdullah-azam-is-now-accused-of-stealing-so-much-crores/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:07:53 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143556 रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला खान की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रहीं. स्टांप चोरी मामले में डीएम कोर्ट से 3 करोड़ 71 लाख 878 रुपये का जुर्माना लगाया है.

दरअसल अब्दुल्ला आजम ने 2022 में सदर तहसील क्षेत्र में जमीन खरीदी थी. जिसमे उन्होंने अलग-अलग तारीखों पर बैनामा कराए थे. आरोप है कि बैनामा कराते समय अब्दुल्ला ने आवासीय जमीन को कृषि दिखाकर एक करोड़ अठत्तर लाख से अधिक की स्टांप चोरी की.

2024 में जारी हुआ था नोटिस : मामला सामने आने पर एसडीएम सदर से इसकी जांच कराई गई. जिसमें एक करोड़ से ऊपर की स्टांप चोरी मिलने पर उनके खिलाफ डीएम कोर्ट में वाद दायर किया गया था. डीएम कोर्ट ने फरवरी 2024 में तीनों पत्रावली पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया था.

डीएम कोर्ट में दोनों पक्षों को सुना गया, जिसमें बीते दिनों बहस पूरी हो गई थी. मंगलवार को जिलाधिकारी कोर्ट ने लगभग 1 करोड़ 78 लाख के स्टांप चोरी मामले में दोगुना जुर्माना लगाया. जुर्माना देरी से जमा करने पर डेढ़ प्रतिशत प्रतिमाह का ब्याज भी भरना होगा.

अलग-अलग जगह पर कराया था बैनामा : जिला शासकीय अधिवक्ता प्रेम किशोर पांडे ने बताया कि अब्दुल्लाह आजम ने चार बैनामा अलग-अलग जगह पर कराए हैं. एक बैनामा उन्होंने मढैया नादर बाग में कराया उसका फैसला पहले आ गया और तीन बैनामे इन्होंने बेनज़ीर पुर घाटमपुर में कराए थे.

उस स्टांप चोरी का आज आदेश आया है. चारों के मामले में एसडीएम सदर द्वारा बैनामों की जांच की गई थी. जांच में चारों की स्टांप चोरी पकड़ी गई थी. पहले में लगभग 9 लाख 22 हजार के आसपास स्टांप चोरी थी.

तीन बैनामे बेनज़ीर घाटमपुर में हुए हैं, उसमें एक बैनामा जो की 1 करोड़ 1 लाख रुपये का है. दो के 33 लाख 80 हजार जुर्माना है. कुल मिलाकर चारों बैनामों में जिलाधिकारी के द्वारा 3 करोड़ 71 लाख के आसपास स्टांप चोरी का जुर्माना लगया है. इसे जमा करने के लिए एक महीने का समय भी दिया है.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/09/azam-khans-son-again-increased-difficulties-abdullah-azam-is-now-accused-of-stealing-so-much-crores/feed/ 0
टीचर ने कॉलेज में छात्रा से किया रेप, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप; आरोपी ग‍िरफ्तार https://pradeshlahar.live/2025/04/09/teacher-raped-a-student-in-college-due-to-a-stir-accused-when-the-accused-went-viral/ https://pradeshlahar.live/2025/04/09/teacher-raped-a-student-in-college-due-to-a-stir-accused-when-the-accused-went-viral/#respond Wed, 09 Apr 2025 01:59:04 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143553 कुशीनगर में एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है. कॉलेज में कार्यरत मुस्लिम शिक्षक का अपनी ही छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक छात्रा से आपत्तिजनक हालत में दिखाई पड़ रहा है. मैनुद्दीन नाम का शिक्षक यह घिनौना काम स्कूल के एक कमरे में ही करता हुआ नजर आ रहा है. बताया आरोपी पहले भी कई हिंदू लड़कियों को टारगेट कर चुका है लेकिन लोक लाज के भय से किसी छात्रा ने मुंह नहीं खोला है.

आरोपी शिक्षक कसया थाने के मल्लुडीह स्थित कृषक इंटर कॉलेज में तैनात है, वायरल वीडियो भी इसी इंटर कॉलेज का है. कॉलेज के कमरे में छात्रा से संबंध बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेने और छात्रा के परिजनों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलने के बाद डीआईओएस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक और प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है. स्कूल कॉलेज को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन एक मुस्लिम शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी ने शिक्षा के मंदिर को अपवित्र कर दिया है.

एग्जाम में अच्छे नंबर का देता था प्रलोभन

कसया थाने के मल्लुडीह में स्थित कृषक इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी ने कॉलेज के एक कमरे में छात्रा से घिनौना कृत्य किया. बताया जा रहा है आरोपी लड़कियां को अच्छे नंबर का प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद उनका शारीरिक शोषण करता है. पहले भी उस पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं लेकिन हर बार मामला दब जाता था लेकिन इस बार किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस कलयुगी शिक्षक की काली करतूत से परदा उठ गया. छात्रा के परिजनों ने कसया थाने में तहरीर दी जिसके बाद कलयुगी शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी पर मुकदमा भी दर्ज हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/09/teacher-raped-a-student-in-college-due-to-a-stir-accused-when-the-accused-went-viral/feed/ 0
गुरुग्राम में BMW स्पोर्ट्स बाइक चला रही युवती की मौत, नोएडा की कंपनी में थी इंजीनियर https://pradeshlahar.live/2025/04/08/a-girl-driving-bmw-sports-bike-in-gurugram-was-an-engineer-in-noidas-company/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/a-girl-driving-bmw-sports-bike-in-gurugram-was-an-engineer-in-noidas-company/#respond Tue, 08 Apr 2025 13:44:24 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143550 गुरुग्राम: बादशाहपुर के लैपर्ड ट्रेल एरिया में शनिवार को हादसा हो गया। स्पोर्ट्स बाइक पर सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती को कार ने टक्कर मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। पता चला कि बाइक राइडर ग्रुप में शामिल इंजीनियर नोएडा से गुरुग्राम आई थीं। लैपर्ड ट्रेल रोड पर वरना कार की टक्कर के बाद घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। लखनऊ से गुरुग्राम पहुंचे युवती के पिता ने बाइक राइडर ग्रुप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लखनऊ के वीरनगर में रहने वाले महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि उनकी 28 साल की बेटी सोमिता नोएडा की एक कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहीं थी। शनिवार को सोमिता नोएडा के एक बाइक राइडर ग्रुप के साथ गुड़गांव में लैपर्ड कैफे आई थीं। वह लाल रंग की G310-BMW स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थीं कि हादसा हो गया। महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि रविवार सुबह फोन पर दुर्घटना के बारे में पता चला। आरोप है एक्सिडेंट बाइक राइडर ग्रुप की ओर से संचालित बाइक से गिरने के कारण हुआ। उन्होंने ग्रुप संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।

अकैडमी से किराए पर ली थी बाइक

जानकारी के अनुसार, सोमिता ने 8 महीने पहले नोएडा की कंपनी जॉइन की थी। कंपनी में कुछ युवा ग्रुप में बाइक राइड पर जाते थे। सोमिता भी परिवार को बिना बताए स्पोर्ट्स बाइक राइडिंग की ट्रेनिंग ले रहीं थी। जिस बाइक पर सोमिता का एक्सिडेंट हुआ, वह एक अकैडमी से किराए पर ली गई थी। सोमिता नोएडा के सेक्टर-135 से महिलाओं के ग्रुप के साथ गुरुग्राम आईं थी। ग्रुप में 20-25 महिलाओं के होने की जानकारी है। सोमिता के भाई की भी मौत हो चुकी है, उनकी एक बहन है जो परिवार के साथ लखनऊ में रहती हैं।

स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग ले रही थीं सोमिता

बताया जाता है कि कंपनी के कुछ युवा लेट्स राइड इंडिया ग्रुप में राइड पर जाते थे। सोमिता ने भी करीब एक महीने पहले परिवार को बिना बताए इस ग्रुप को जॉइन कर लिया। सोमिता स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग ले रही थीं। लेट्स राइड एकेडमी महिलाओं को स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग और बाइक किराए पर देती है। पिता ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/a-girl-driving-bmw-sports-bike-in-gurugram-was-an-engineer-in-noidas-company/feed/ 0
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-5 की दुकान में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरातफरी https://pradeshlahar.live/2025/04/08/noida-fire-fierce-fire-in-sector-5-shop-of-noida-caused-chaos-in-the-area/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/noida-fire-fierce-fire-in-sector-5-shop-of-noida-caused-chaos-in-the-area/#respond Tue, 08 Apr 2025 13:28:08 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143547 नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर भीषण आग ने तांडव मचाया। यहाँ सेक्टर-5 स्थित एक दुकान में अचानक लगी भीषण आग से इलाके में अफरातफरी मच गई। आगजनी की घटना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर भीड़ को नियंत्रण में किया। वहीं दमकल विभाग की 10-15 गाड़ियां आग पर काबू पाने की प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि काफी हद तक फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया है।

थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-5 हरौला में स्थित एक दुकान में मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई। जिस दुकान में ये आग लगी है वो बिल्डिंग तीन मंजिला बताई जा रही है। सुबह लगी आग को बुझाने में करीब साढ़े सात घंटे से अधिक समय लग गया। लेकिन अब तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। हालांकि काफी हद तक आग पर काबू पा गया है।

दुकान में अधिक मात्रा में पेंट्स और थिनर रखे होने के कारण आग भभक भभक कर उठ रही है। जिस कारण आग पर पूरा काबू करने में और समय लग रहा है। फिलहाल फायर फाइटर्स करीब सात घंटे से आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। यह आग नोएडा के सेक्टर-5 में अम्बे पेंट्स की दुकान में लगी है।

गौतमबुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा सेक्टर-5 में स्थित अम्बे पेंट्स की दुकान में मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। मौके पर 15 दमकल की गाड़ियां मौजूद है जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है।

दुकान में पेंट्स और थिनर अधिक मात्रा में रखें होने के कारण आग पर काबू पाना में समय लग रहा है। आग लगने का कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इस आगजनी में दुकान मालिक का कितना नुकसान हुआ है वो भी आग बुझ जाने के बाद ही जांच के बाद पता चल पाएगा। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की ही संभावना जताई जा रही है।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/noida-fire-fierce-fire-in-sector-5-shop-of-noida-caused-chaos-in-the-area/feed/ 0
अमेरिकी फ्लाइट में महिला का ‘यौन उत्पीड़न’… भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार https://pradeshlahar.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/#respond Tue, 08 Apr 2025 10:59:25 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143544 न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक भारतीय मूल के युवक पर फ्लाइट में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। अमेरिका के संघीय अधिकारियों के मुताबिक एक घरेलू उड़ान में 36 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति ने साथी यात्री के साथ यह हरकत की है। मोंटाना के संघीय अभियोजक कर्ट एल्मे ने 3 अप्रैल को एक बयान में कहा कि भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला पर मोंटाना से टेक्सास की फ्लाइट में अपमानजनक यौन संपर्क बनाने का आरोप है।

अगर दोषी मिले तो क्या होगा?

बयान के मुताबिक शुक्ला न्यू जर्सी के लेक हियावाथा के रहने वाले हैं। उन्होंने अमेरिका के विशेष विमान क्षेत्राधिकार में यौन उत्पीड़न किया है। अगर भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला दोषी मिलते हैं तो उन्हें दो साल की कैद हो सकती है। 250,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लग सकता है। इसके अलावा पांच साल तक निगरानी में रहना पड़ेगा।

17 अप्रैल को होगी पेशी

अब भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला को 17 अप्रैल को अभियोग के लिए पेश होना है। अभियोग में आरोप लगाया गया है कि 26 जनवरी 2025 को बोजमैन से डलास जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में शुक्ला ने व्यक्ति की अनुमति के बिना उसके साथ यौन संबंध बनाए। अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय इस मामले में मुकदमा चला रहा है। बयान में आगे कहा गया कि मामले की एफबीआई, आईसीई और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने जांच की है।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/feed/ 0
फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर! किसान नेता, बेटे और भाई को गोलियों से भूना, पूर्व प्रधान और साथियों पर आरोप https://pradeshlahar.live/2025/04/08/triple-murder-farmer-leader-son-and-brother-in-fatehpur-accused-former-heads-and-colleagues/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/triple-murder-farmer-leader-son-and-brother-in-fatehpur-accused-former-heads-and-colleagues/#respond Tue, 08 Apr 2025 10:51:26 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143541 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों में खतरनाक विवाद के बाद मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मोटरसाइकिल को रास्ता नहीं देने पर बहस

प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि मृतकों की पहचान भाकियू की जिला इकाई के उपाध्यक्ष 50 साल के पप्पू सिंह और उनके बेटे 22 साल के अभय सिंह और छोटे भाई 45 साल के पिंकू सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने यह बताया कि यह घटना हथगांव थाना क्षेत्र के तहरीरपुर चौराहे की है जहां पप्पू सिंह और गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार के बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करने और मोटरसाइकिल को रास्ता नहीं देने को लेकर बहस हो गई थी.

पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों पर आरोप

बताया यह जा रहा है कि किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह एक ही बाइक पर जा रहे थे. जहां हथगांव थाना क्षेत्र के तहरीरपुर चौराहे पर ट्रैक्टर को साइड न देने को लेकर विवाद हुआ. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि तभी सुरेश का बेटा और उनके सहयोगी वहां पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पप्पू सिंह की मां राम दुलारी मौजूदा प्रधान हैं. आरोप है कि पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों ने ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरेश कुमार और पप्पू सिंह के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी थी. आईजी ने बताया कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर जायेंगे.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/triple-murder-farmer-leader-son-and-brother-in-fatehpur-accused-former-heads-and-colleagues/feed/ 0
केदारनाथ हेली सेवा के टिकट की बुकिंग शुरू, पहले चरण में 31 मई तक के लिए होगी बुकिंग https://pradeshlahar.live/2025/04/08/booking-of-kedarnath-haley-service-ticket-will-start-for-31-may-in-the-first-phase/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/booking-of-kedarnath-haley-service-ticket-will-start-for-31-may-in-the-first-phase/#respond Tue, 08 Apr 2025 10:39:24 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143538 हल्द्वानी : अगर आप चार धाम यात्रा करना चाहते हैं और विशेषकर केदारनाथ जाना चाहते हैं तो आज यानी मंगलवार का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे केदारनाथ में उतरना चाहते हैं तो आज से इसके लिए बुकिंग शुरू हो रही है. यह हेली बुकिंग मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. IRCTC की वेबसाइट से हेली टिकट बुक कराए जा सकते हैं. 2 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू हो रही है.

कितना होगा केदारनाथ हेली का किराया (Kedarnath helicopter Booking Fare)

-गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 8532 रुपए
-फाटा से केदारनाथ 6062 रुपए
-सिरसी से केदारनाथ 6060 रुपए

हेली बुकिंग के बारे में IRCTC की तरफ से नियम (Kedarnath Yatra helicopter booking rules and process)

हेलीकॉप्टर सेवा ऑनलाइन बुक करने के लिए उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है. अगर आपने पहले से पंजीकरण नहीं कराया है, तो पहले से पंजीकरण करवा लें और अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए “यात्रा पंजीकरण संख्या” प्राप्त करें.

चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पंजीकरण साइन अप या अकाउंट बनाने के लिए heliyatra.irctc.co.in पर OTP के ज़रिए अपना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरिफाई करें.

यूजर आईडी/बुकर आईडी आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होगा और आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा. फिर आप ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए heliyatra.irctc.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

एक से अधिक तीर्थयात्रियों के लिए टिकट बुक करने हेतु समूह आईडी दर्ज करें या किसी एक व्यक्ति के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने हेतु विशिष्ट पंजीकरण संख्या दर्ज करें.

प्रति उपयोगकर्ता/बुकर आईडी पर अधिकतम 02 (दो) हेलीकॉप्टर टिकट बुक किए जा सकते हैं, जिसमें प्रति टिकट अधिकतम छह यात्री (06 संख्या) हो सकते हैं, यानि एक यूजर/बुकर एक उपयोगकर्ता आईडी/बुकर आईडी के साथ 2 टिकटों पर अधिकतम 12 यात्रियों के समूह के लिए बुकिंग कर सकता है.

12 से अधिक यात्रियों वाले समूह के लिए टिकट बुक करने के लिए यूजर/बुक करने वाले को heliyatra.irctc.co.in पर एक अन्य उपयोगकर्ता आईडी/बुकर आईडी के साथ साइनअप करना होगा.

अगर पहले से यह उपलब्ध हो या 12 से अधिक यात्रियों वाले समूह के लिए टिकट बुक करने के लिए एक अन्य उपयोगकर्ता आईडी/बुकर आईडी बनाना होगा.

किसी भी उपलब्ध कैलेंडर तारीख के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग की अनुमति है. यात्री हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए किसी भी उपलब्ध कैलेंडर तारीख को चुन कर सकते हैं.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/booking-of-kedarnath-haley-service-ticket-will-start-for-31-may-in-the-first-phase/feed/ 0