INDIAN ORIGIN MAN ARRESTED IN US – Pradesh Lahar https://pradeshlahar.live Tue, 08 Apr 2025 10:59:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 अमेरिकी फ्लाइट में महिला का ‘यौन उत्पीड़न’… भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार https://pradeshlahar.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/#respond Tue, 08 Apr 2025 10:59:25 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143544 न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक भारतीय मूल के युवक पर फ्लाइट में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। अमेरिका के संघीय अधिकारियों के मुताबिक एक घरेलू उड़ान में 36 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति ने साथी यात्री के साथ यह हरकत की है। मोंटाना के संघीय अभियोजक कर्ट एल्मे ने 3 अप्रैल को एक बयान में कहा कि भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला पर मोंटाना से टेक्सास की फ्लाइट में अपमानजनक यौन संपर्क बनाने का आरोप है।

अगर दोषी मिले तो क्या होगा?

बयान के मुताबिक शुक्ला न्यू जर्सी के लेक हियावाथा के रहने वाले हैं। उन्होंने अमेरिका के विशेष विमान क्षेत्राधिकार में यौन उत्पीड़न किया है। अगर भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला दोषी मिलते हैं तो उन्हें दो साल की कैद हो सकती है। 250,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लग सकता है। इसके अलावा पांच साल तक निगरानी में रहना पड़ेगा।

17 अप्रैल को होगी पेशी

अब भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला को 17 अप्रैल को अभियोग के लिए पेश होना है। अभियोग में आरोप लगाया गया है कि 26 जनवरी 2025 को बोजमैन से डलास जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में शुक्ला ने व्यक्ति की अनुमति के बिना उसके साथ यौन संबंध बनाए। अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय इस मामले में मुकदमा चला रहा है। बयान में आगे कहा गया कि मामले की एफबीआई, आईसीई और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने जांच की है।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/womans-sexual-harassment-in-american-flight-arrested-a-person-of-indian-origin/feed/ 0