KANPUR NEWS – Pradesh Lahar https://pradeshlahar.live Wed, 09 Apr 2025 02:36:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 कानपुर में किशोरी से गैंगरेप; 4 युवकों ने कार में जबरन बैठाया और की वारदात, सड़क पर छोड़कर भागे https://pradeshlahar.live/2025/04/09/in-kanpur-4-youths-gang-raped-forcibly-seated-in-a-car-and-ran-away-on-the-road/ https://pradeshlahar.live/2025/04/09/in-kanpur-4-youths-gang-raped-forcibly-seated-in-a-car-and-ran-away-on-the-road/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:36:30 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143562 बनारस में 19 साल की युवती से सात दिनों तक 23 युवकों की दरिंदगी के बाद अब बनारस में किशोरी से चार युवकों ने गैंगरेप किया है। कानपुर के घाटमपुर में दरिंदों ने हर पार कर दी। सोमवार की शाम किशोरी को अगवा कर कार से सुनसान जगह पर ले गए और रात भर उसके साथ गैंगरेप किया। बदहवास हालत में उसे सड़क किनारे छोड़कर सभी फरार हो गए। गांव वालों ने किशोरी के बताए फोन नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर शहर में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी सोमवार शाम चार बजे घर से खेत जाने की बात कहकर निकली थी। रास्ते में उसे कानपुर देहात के पुरवा थाना गजनेर निवासी सत्यम पुत्र लाखन मिल गया। सत्यम की कार में उसके कई साथी भी थे। सत्यम ने किशोरी को बहला-फुसलाकर कार में बैठाने का प्रयास किया, जब वह नहीं मानी तो उसे उठा कर गाड़ी में डाल लिया और घाटमपुर के रतनपुर गांव पहुंचा।

यहां चारों ने रातभर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। बदहवास हालत में उसे छोड़कर आरोपी भाग निकले। मंगलवार सुबह आठ बजे किशोरी गांव में भटकती दिखी तो फोन कर लोगों ने उसके पिता को सूचना दी। पिता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। किशोरी की हालत देख तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के मुताबिक किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक नामजद और तीन अज्ञात है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/09/in-kanpur-4-youths-gang-raped-forcibly-seated-in-a-car-and-ran-away-on-the-road/feed/ 0