KRUNAL PANDYA TAKE 4 WICKETS – Pradesh Lahar https://pradeshlahar.live Tue, 08 Apr 2025 02:12:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 RCB ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हराया, क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 4 विकेट, रजत पाटीदार रहे मैच के हीरो https://pradeshlahar.live/2025/04/08/rcb-defeated-mumbai-in-a-thrilling-match-krunal-pandya-took-4-wickets-silver-patidar/ https://pradeshlahar.live/2025/04/08/rcb-defeated-mumbai-in-a-thrilling-match-krunal-pandya-took-4-wickets-silver-patidar/#respond Tue, 08 Apr 2025 02:12:22 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143526 आईपीएल 2025 के 20वें मैच में रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 12 रनों से मैच हार गई. एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम ये मैच जीत सकती है लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने अंतिम लम्हों में कमाल प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिला दी. आरसीबी के लिए ये जीत बेहद खास है क्योंकि इस टीम ने पूरे 10 साल के बाद वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को हराया है.

आरसीबी की तीसरी जीत

आरसीबी की ये इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. वो अंक तालिका में नंबर तीन पर है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम चौथा मैच हारी है और वो 8वें स्थान पर है. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए. कप्तान रजत पाटीदार ने भी 32 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. हेजलवुड और यश दयाल को 2-2 विकेट मिले.

हार्दिक-तिलक की मेहनत बेकार

मुंबई इंडियंस एक वक्त मैच में आ गई थी और इसकी वजह हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की तूफानी पारी थी. हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 42 रन बनाए. तिलक ने 29 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. लेकिन ये पारियां भी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी.तिलक वर्मा के बाद हार्दिक पंड्या के आउट होते ही मुंबई इंडियंस की हार तय हो गई. मुंबई ने 19वें ओवर में हार्दिक पंड्या का विकेट खोया और फिर आखिरी ओवर में क्रुणाल पंड्या ने तीन विकेट लेकर आरसीबी को मैच जिता दी.

आखिरी ओवर में क्या हुआ

आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को 19 रनों की दरकार थी. आरसीबी ने स्पिनर क्रुणाल पंड्या को ओवर दिया, जिन्होंने पिछले ओवर में 19 रन लुटाए थे. ये एक बड़ा रिस्क था लेकिन तिलक वर्मा ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी नमन धीर का विकेट लेकर मैच ही खत्म कर दिया.

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/08/rcb-defeated-mumbai-in-a-thrilling-match-krunal-pandya-took-4-wickets-silver-patidar/feed/ 0