VETERAN SINGER HANS RAJ HANS WIFE – Pradesh Lahar https://pradeshlahar.live Thu, 03 Apr 2025 03:05:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 दिग्गज गायक हंस राज हंस की पहली पत्नी रेशम कौर का निधन https://pradeshlahar.live/2025/04/03/giant-singer-hans-raj-hanss-first-wife-resham-kaur-dies/ https://pradeshlahar.live/2025/04/03/giant-singer-hans-raj-hanss-first-wife-resham-kaur-dies/#respond Thu, 03 Apr 2025 03:05:51 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143377 प्रसिद्ध सूफी गायक और राजनेता हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और हाल ही में हृदय संबंधी समस्याओं के कारण उनका इलाज भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले दिल की बीमारी के चलते उन्हें स्टेंट लगवाना पड़ा था। करीब 60 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।

संगीत और राजनीति जगत में शोक

रेशम कौर के निधन की खबर से न केवल उनका परिवार बल्कि संगीत और राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है। हंसराज हंस, जो पंजाबी लोक और सूफी संगीत के प्रसिद्ध गायक हैं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य भी हैं और दिल्ली से लोकसभा सांसद रह चुके हैं।

हंसराज हंस की संगीत यात्रा

हंसराज हंस को उनकी पंजाबी लोक, सूफी और बॉलीवुड की गायकी के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई हिट पंजाबी-पॉप एल्बम भी जारी किए हैं और अपने शानदार करियर के दौरान कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें पद्मश्री सम्मान भी शामिल है। इसके अलावा, वह नकोदर स्थित लाल बादशाह दरगाह के गद्दीशीन भी हैं।

रेशम कौर के निधन से उनके परिवार और चाहने वालों को भारी क्षति हुई है। उनके अंतिम संस्कार में परिवार, करीबी दोस्त और कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

]]>
https://pradeshlahar.live/2025/04/03/giant-singer-hans-raj-hanss-first-wife-resham-kaur-dies/feed/ 0